हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज विश्व कैंसर दिवस, सीएम ने ट्वीट कर लोगों को जागरुकता का दिया संदेश - सीएम मनोहर लाल खट्टर ट्वीट विश्व कैंसर दिवस

4 फरवरी यानी विश्व कैंसर दिवस आज मनाया जा रहा है. इस दिन पर सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर इस घातक रोग को लेकर जागरुकता पैदा करने का संकल्प लिया.

CM manohar lal khattar tweet on world cancer day
CM manohar lal khattar tweet on world cancer day

By

Published : Feb 4, 2020, 1:24 PM IST

चंडीगढ़:आज पूरे विश्व में कैंसर के प्रति जागरुकता को लेकर विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है. कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़ने में एकजुट करने के लिए विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिवस का मकसद कैंसर के बारे में शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना है.

विश्व कैंसर दिवस पर सीएम का ट्वीट

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्व कैंसर दिवस के मौके पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि 'आइए हम अपने साथी नागरिकों के बीच कैंसर का जल्दी से पता लगाने और इलाज के बारे में जागरूकता पैदा करने का संकल्प लें'. आगे उन्होंने कहा कि कैंसर को रोकने में स्वच्छ भोजन प्रथाओं और जीवन शैली को अपनाना एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है.

इस जिले में है कैंसर के सबसे ज्यादा मामले

प्रदेश के फतेहाबाद में इस रोग के मामले सबसे ज्यादा आए है. कैंसर में मरने वाले लोगों का जो आंकड़ा 2018 में 295 था वो 2019 में बढ़कर 321 हो गया था. इस घातक बीमारी से लड़ने के लिए पिछले साल ही झज्जर में देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय कैंसर संस्थान शुरू किया गया था.

ये भी जाने- आयुर्वेद को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी पहल, फतेहाबाद में लगाया गया प्रशिक्षण शिविर

इसलिए मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस

आपको बता दें कि 1933 में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड में जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया गया था. ये दिवस कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, लोगों को शिक्षित करने, इस खतरनाक रोग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुनिया भर में सरकारों और व्यक्तियों को समझाने और हर साल लाखों लोगों को मरने से बचाने के लिए मनाया जाता है. विश्व स्तर पर हर 9.6 मिलियन लोग कैंसर से मर जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details