हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में सीएम मनोहर लाल 10 फरवरी को सांसदों के साथ करेंगे प्री बजट मीटिंग - प्री बजट मीटिंग हरियाणा

इस मीटिंग में हरियाणा के तीनों केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी के सभी दस सांसदों को आमंत्रण भेजा गया है. मीटिंग के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन भी मौजूद रहेंगे.

cm manohar lal khattar to hold pre budget meeting on 10 february
सीएम मनोहरलाल खट्टर 10 फरवरी को सांसदों के साथ करेंगे प्री बजट मीटिंग

By

Published : Feb 9, 2020, 9:47 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर 10 फरवरी को हरियाणा के सांसदों के साथ प्री बजट मीटिंग करेंगे. ये मीटिंग भिवानी से सांसद धर्मवीर सिंह के दिल्ली आवास पर आयोजित की जाएगी.

बीजेपी महासचिव डॉ. अनिल जैन भी रहेंगे मौजूद

इस मीटिंग में हरियाणा के तीनों केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी के सभी दस सांसदों को आमंत्रण भेजा गया है. मीटिंग के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन भी मौजूद रहेंगे.


मुख्यमंत्री खट्टर बतौर वित्त मंत्री पेश करेंगे अपना पहला बजट

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर बतौर वित्त मंत्री बजट से पहले सभी वर्गों से प्री बजट बैठकें कर रहे हैं. इस लिहाज से भी वो अपने पहले बजट में कोई भी खामी नहीं चाहते हैं. वहीं केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में विपक्ष केंद्र सरकार पर हरियाणा से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा रही है. इस बात को समझते हुए मनोहर सरकार बजट को लेकर कोई भी कोताही बरतनी नहीं चाहती. इसके लिए उसने सभी सांसदों से सुझाव मांगा है.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला को दुष्यंत की नसीहत, 'गठबंधन की सरकार की नहीं अपनी पार्टी की चिंता करें'

बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान बजट को लेकर सांसदों के दिए सुझाव को प्रमुखता दी जाएगी. जानकारी के अनुसार कल रात सांसद धर्मवीर के आवास पर रात्रि भोज के दौरान होगी बजट पर चर्चा की जाएगी.

आपको बता दें कि 20 फरवरी से बजट सत्र शुरु हो रहा है. इसमें हंगामें के काफी आसार नजर आ रहे हैं. क्योंकि विपक्ष सरकार को कथित धान घोटाले में घेरने की कोशिश कर रहा है. इस बात के संकेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा पहले ही दे चुकी है. वहीं कुछ दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर हरियाणा से सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details