चंडीगढ़:बरोदा उपचुनाव को लेकर एक बार फिर चुनाव लड़ने को लेकर चुनौतियां देने का दौर शुरू हो चुका है. फिर मुख्यमंत्री को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. हुड्डा की इस चुनौती पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि पहले भी राष्ट्रीय स्तर के नेता (रणदीप सिंह सुरजेवाला) चुनावी मैदान में उतरे थे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा चाहें तो फिर प्रयोग कर सकते हैं. पार्टी का साधारण कार्यकर्ता भी उन्हें हराने का दम रखता है.
सीएम ने कहा कि अगर हुड्डा चुनाव में आते हैं तो हमारा साधारण कार्यकर्ता भी उन्हें हरा सकता है. गौरतलब है कि पहले भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम को चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला भी इससे पहले सीएम को बरोदा उपचुनाव में उतरने की चुनोती दे चुके हैं. वहीं हाल ही में करनाल से सांसद संजय भाटिया भी रणदीप सिंह सुरजेवाला को चुनाव लड़ने की चुनौती दे चुके हैं.
वहीं काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी को बरोदा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं की तरफ से किए गए आवेदन पर सीएम ने कहा कि अंतिम फैसला हाईकमान करेगा. वहीं टिकट न मिलने पर नाराजगी के सवाल पर सीएम ने कहा कि हम उन्हें समझा लेते हैं. पहले भी दर्जनों कार्यकर्ता एक सीट से आवेदन करते रहे हैं.