हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम खट्टर बोले- परिवार पहचान पत्र के तहत 67 लाख से अधिक परिवार रजिस्टर्ड

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण की चौथी बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र (family identity card In Haryana) के तहत सत्यापन के क्षेत्र को बढ़ाने के साथ-साथ डेटा की सुरक्षा बनाए रखना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है.

Haryana Family Identification Authority
सीएम मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Apr 15, 2022, 1:11 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण की चौथी बैठक की अध्यक्षता (Haryana Family Identification Authority) की. उन्होंने कहा कि सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक प्रत्येक लाभार्थी के घर तक पहुंच रही है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार सेवाओं और योजनाओं का दायरा बढ़ा रही है.


सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के साथ 43 विभागों की 443 सेवाओं और योजनाओं को एकीकृत किया गया है. अब 120 अन्य सेवाओं व योजनाओं को इसके साथ जोड़ने पर विचार किया जा रहा है. बैठक के दौरान उन्हें बताया गया कि राज्य में अब तक 67 लाख से अधिक परिवार पीपीपी के साथ पंजीकृत हैं.

सीएम ने बताया कि सत्यापन, सुधार मॉड्यूल, शिकायत निवारण वगैरह की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विभिन्न विकल्प बनाए गए हैं ताकि आवेदक को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दिन-रात यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि लोगों का जीवन आरामदायक हो और उन्हें अपनी पारिवारिक आय बढ़ाने और उन्नती करने का अवसर मिले.

सीएम ने कहा कि जिला स्तर पर इन योजनाओं एवं सेवाओं से संबंधित एक दिवसीय सेमिनार और लोगों की आशंकाओं एवं संदेहों को दूर करने के लिए सत्र आयोजित किये जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की कल्याणकारी नीतियों से जोड़ा जा सके. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा डेटा से छेड़छाड़ से बचने के लिए विभिन्न पहल की गई हैं. इसके लिए पैनल में शामिल एजेंसियों की मदद से समय-समय पर नियमित रूप से सुरक्षा ऑडिट शुरू किया जाएगा. डेटा की नियमित रूप से निगरानी की जाएगी और पीपीपी के डेटा की सुरक्षा के लिए बैकअप बनाए जाएंगे.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details