हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र से बजट में मांगे 5 हजार करोड़ रुपये- सीएम

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने उम्मीद जताई है कि इस बार बजट पहले से भी ज्यादा बेहतरीन होगा. जिसमें हरियाणा को भी कई सौगातें मिलेंगी.

Manohar Lal Khattar
Manohar Lal Khattar

By

Published : Jan 24, 2022, 8:26 PM IST

चंडीगढ़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को आम बजट (union budget 2022) पेश करेंगी. देश के आम बजट को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार बजट पहले से भी ज्यादा बेहतरीन होगा. जिसमें हरियाणा को भी कई सौगातें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि बजट को लेकर हमारी केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ प्री-बजट बैठक हुई थी. जिसमें हमनें हरियाणा को लेकर कई मांगे उन्हें सौंपी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमनें हरियाणा के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए केंद्र से 5000 करोड़ रुपये की मांग भी की है क्योंकि हरियाणा का एक बड़ा हिस्सा एनसीआर के अंतर्गत आता है. जहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से आगे बढ़ रहा है. मेट्रो आदि भी बनाई जा रही है. जिसके लिए प्रदेश को अतिरिक्त बजट की जरूरत है. इसके लिए हमने केंद्र से इस बजट की मांग की है. इसके अलावा कई अन्य मांगें भी की गई हैं.

सुनिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान

ये भी पढ़ें-Union Budget Explained : आसान भाषा में समझें व्यय बजट क्या है ?

उन्होंने कहा कि केंद्र हरियाणा को कौन-कौन सी सौगातें देता है यह तो बजट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाला बजट हरियाणा के लिए शानदार होगा और हरियाणा को इसमें काफी कुछ मिलेगा. साथ ही उन्होंने ने कहा कि हम भी हरियाणा का बजट तैयार करने में लगे हैं क्योंकि जनवरी और फरवरी के महीने में बजट तैयार किया जाता है. इसके लिए हमने प्रदेश के सांसदों और विधायकों को भी चिट्ठी लिखकर कहा है कि अगर उनके इलाके में बजट को लेकर कोई जरूरत है तो उसे सरकार तक जरूर पहुंचाएं. ताकि उन जरूरतों को भी बजट में शामिल किया जा सके. हरियाणा सरकार हरियाणा के लिए एक बेहतरीन बजट तैयार कर रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details