चंडीगढ़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को आम बजट (union budget 2022) पेश करेंगी. देश के आम बजट को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार बजट पहले से भी ज्यादा बेहतरीन होगा. जिसमें हरियाणा को भी कई सौगातें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि बजट को लेकर हमारी केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ प्री-बजट बैठक हुई थी. जिसमें हमनें हरियाणा को लेकर कई मांगे उन्हें सौंपी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमनें हरियाणा के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए केंद्र से 5000 करोड़ रुपये की मांग भी की है क्योंकि हरियाणा का एक बड़ा हिस्सा एनसीआर के अंतर्गत आता है. जहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से आगे बढ़ रहा है. मेट्रो आदि भी बनाई जा रही है. जिसके लिए प्रदेश को अतिरिक्त बजट की जरूरत है. इसके लिए हमने केंद्र से इस बजट की मांग की है. इसके अलावा कई अन्य मांगें भी की गई हैं.