हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CBI करेगी गुरुग्राम चिंतल सोसायटी हादसे की जांच, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट सत्र के दौरान घोषणा की है कि गुरुग्राम की चिंतल सोसाइटी (gurugram chintal society building collapse) हादसे की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी.

Gurugram building collapse
Gurugram building collapse

By

Published : Mar 22, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 5:38 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि गुरुग्राम के सेक्टर 109 की चिंतल सोसायटी के हादसे (gurugram chintal society building collapse) की जांच सीबीआई से करवाई जाएगी. मुख्यमंत्री विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जवाब दे रहे थे. मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम की चिंतल सोसाइटी को लाइसेंस कांग्रेस के कार्यकाल में जारी किया गया था. सोसाइटी में हाल ही में जो दुखद दुर्घटना हुई है, उसे देखते हुए लाइसेंस जारी करने इत्यादि के संबंध में अब सीबीआई से जांच करवाई जाएगी.

10 फरवरी की शाम को गुरुग्राम के सेक्टर 109 में चिंतल पैराडाइसो सोसाइटी में एक बहुमंजिला इमारत की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया था. बजट सत्र के दौरान सदन में नौकरियों में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा भी उठा. जिस पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि नौकरी में भ्रष्टाचार की जड़ें आज के समय की नहीं है बल्कि बहुत पुरानी हैं, या यूं कहा जाए कि वह कांग्रेस के समय से हैं. हमारी सरकार तो इन जड़ों को खत्म करने के लिए सभी मामलों की सख्ती से जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम हादसे पर गृहमंत्री अनिल विज बोले, 'दो DSP करेंगे जांच, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'

सोसाइटी के डी-टावर में सातवें फ्लोर पर निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान उसकी छत ढह गई. उसके बाद एक के बाद एक फर्स्ट फ्लोर तक इमारत गिर गई. एक रेलवे अधिकारी समेत दो परिवार मलबे की चपेट में आ गए थे. इस हादसे में अधिकारी की पत्नी समेत दो लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. हादसे के बाद गुरुग्राम पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 22, 2022, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details