चंडीगढ़: रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर राजेंद्र गोयल रविवार को रोहतक में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज शीला बाईपास स्थित श्मशानघाट में किया गया. उन्हें कैंसर था और कोरोना वायरस महामारी के चलते घर में ही इलाज चल रहा था. क्रिकेट जगत में उनके निधन की सूचना से प्रशंसकों में मायूसी छा गई.
सीएम ने जताया शोक
उनके निधन पर सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित और दिग्गज क्रिकेटर श्री राजेंद्र गोयल जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करें.
कुमारी सैलजा ने भी किया ट्वीट
उनके निधन पर कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा की शान, घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर राजेंद्र गोयल के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. उनका जाना क्रिकेट जगत के लिए बड़ी क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति