चंडीगढ़/ दिल्ली:सीएम मनोहर लाल खट्टर के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान सीएम ने अलग-अलग नेताओं से मुलाकात की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से उनके आवास पर मिले, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने असम के राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात की.
लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला और असम के राज्यपाल से मिले सीएम मनोहर लाल खट्टर - सीएम मनोहरलाल लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिले
सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर दिल्ली दौरे पर है और वहां पर अनेक नेताओं से मिल रहे हैं. आज मनोहर लाल खट्टर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से उनके आवास पर मिले.
इस दौरान सीएम ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिवादन किया. लोकसभा सभापति ओम बिड़ला और सीएम मनोहर लाल खट्टर औपचारिक मुलाकात के बाद गुफ्तगू करते दिखाई दिए. इस संबंध में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर बताया कि लोकसभा सभापति और उनके बीच हरियाणा के अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
कल केंद्रीय मंत्री नीतिन गड़करी से सीएम ने की थी मुलाकात
कल केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी से सीएम मनोहर लाल ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम खट्टर और केंद्रिय मंत्री नितिन गड़करी ने हरियाणा में भूमि अधिग्रहण मसले पर चर्चा की. इस संबंध में सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 152 के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा दरों में वृद्धि के संबंध में जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.