नई दिल्ली/चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. ये मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हुई. सीएम खट्टर का ये एक सप्ताह में ही दिल्ली का दूसरा दौरा है. तीन दिन पहले मुख्यमंत्री ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी.
गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले, हरियाणा के बजट सत्र, किसान आंदोलन, फसल खरीद के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. गृहमंत्री को किसान आंदोलन की हर रोज बदलती परिस्थितियों की जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि संगठन के विषय पर गृहमंत्री से बातचीत नहीं हुई. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रभारी, संगठन मंत्री बंगाल चुनाव में गए हुए हैं. पांच छह तारीख तक वह बंगाल से आ जाएंगे उसके बाद संगठन की नियुक्तियां हो जाएंगी. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम ने कहा कि जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा तो आपको बता दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-किसान कार्यक्रम में बोले अभय चौटाला, बीजेपी विधायक आएं तो नंगा करके पोल से बांध देना