चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात (CM Khattar Meeting Delhi) की. बैठक में हरियाणा राज्य की विभिन्न परियोजनाओं व अन्य विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई. रेल मंत्री से मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर का महत्व बढ़ रहा है चाहे वो रेल हो या रोड. रेलमंत्री के साथ दिल्ली से हिसार नई रेल लाइन बनाने को लेकर बात हुई है. इस रूट पर फास्ट ट्रेनें चलेगी. डेडिकेटेड लाइन, चाहे वो ईस्टर्न और या वेस्टर्न दोनों हरियाणा से निकलते हैं. उन पर दस नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे.
सीएम ने बताया कि रोहतक की एलिवेटेड रेलवे लाइन (Rohtak Elevated railway line) के नीचे जमीन पर रोड बनाने पर बात बन गई है. इसके अलावा कैथल एलीवेटेड रेल लाइन पर बात हुई है. जल्द इसका DPR बन जाएगा और हमें परमिशन मिल जाएगी. कुरुक्षेत्र की पहले ही बन रही है. पृथला और पलवल में जमीन अधिग्रहण होना है. वो काम भी जल्द शुरू होगा. इस लिंक के बन जाने पर इकोनॉमी कॉरिडोर को भी जल्द से जल्द जोड़ा जा सकेगा. सीएम मनोहर लाल के साथ हुई बैठक के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र और हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है. इसका फायदा हरियाणा को मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा. हरियाणा ने रेल कनेक्टिविटी को लेकर जो विषय मंत्रालय के समक्ष रखे हैं. हमने भी उनका निवारण तारीखों के साथ समयबद्ध तरीके से करने का आश्वासन दिया है. हम आगे भी हरियाणा की तरक्की के लिए रेल कनेक्टिविटी के द्वार खोले रखेंगे.