चंडीगढ़: हरियाणा में आगामी बजट के लिए के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में एक बैठक (Manohar Lal Khattar Meeting In Chandigarh) की. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगर निगम क्षेत्र के एवं पालिका परिषद अधिकारियों से सुझाव मांगे. बाद में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्थानीय निकाय विभाग से उनका एक पूरा बजट मांगा गया है ताकि आगामी साल में उनकी क्या जरूरतें हैं उनको उसी हिसाब से पैसे दिए जा सकें.
सीएम ने कहा कि 2 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में विभाग तय कर देगा उनको क्या बजट मिलेगा लेकिन मिलने वाली राशि पर भी 31 मार्च तक उनको बताना होगा कि वह 1 साल में किस प्रकार के कार्य करेंगे. और इन पैसों का कहां-कहां सदुपयोग करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी कहा कि सरकार नगर निगम क्षेत्रों में स्थानीय निकाय विभाग में नई एडवरटाइजमेंट पॉलिसी लेकर आ रही है. इसके तहत निगम क्षेत्र में प्रचार प्रसार से भी अधिक पैसा कमाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि निगम पालिका और परिषदों की होने वाली आय में वृद्धि के लिए और साधन जुटाए जाएंगे पर कोशिश की जाएगी टैक्स के रूप में आम आदमी पर कोई अतिरिक्त भार ना पड़े.