हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नए साल पर आंगनवाड़ी वर्कर्स को तोहफा, सीएम मनोहर लाल ने की कई घोषणाएं - Manohar lal khattar

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर को नए साल का तोहफा (Anganwadi workers in Haryana) देते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. सीएम मनोहर लाल ने ये घोषणाएं बुधवार को आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान की.

new year gift to Anganwadi workers in Haryana
new year gift to Anganwadi workers in Haryana

By

Published : Dec 29, 2021, 6:59 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर को नववर्ष का तोहफा देते (Anganwadi workers in Haryana) हुए उनके हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. मुख्यमंत्री ने 31 दिसंबर, 2021 से आंगनवाड़ी वर्कर्स की रिटायरमेंट पर एक लाख रुपये और हेल्पर को 50 हजार रुपये की राशि दिये जाने की घोषणा की. इसके साथ ही मासिक मानदेय में सितंबर 2020 से 400 रुपये और सितंबर 2021 से 450 रुपये की बढ़ोतरी करने और दो साल (वर्ष 2019-20 और 2020-21) का एरियर देने तथा कोविड-19 के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में काम करने के लिए सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की भी घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं बुधवार को आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ उनकी मांगों के संबंध में हुई बैठक (Manohar Lal meeting with Anganwadi Workers Union) के दौरान की. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा भी उपस्थित रही. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये. जिसके तहत मुख्यमंत्री ने निम्म घोषणाएं की-

ये भी पढ़ें-हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार: नए मंत्रियों के पोर्टफोलियो पर फंसा पेंच, दिल्ली दरबार पहुंचा मामला!

आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को नहीं हटाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में किसी भी आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को नहीं हटाया जाएगा. बल्कि राज्य सरकार प्रदेश में आंगनवाड़ी के साथ- साथ क्रेच खोलने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इन क्रैच में बच्चों के लिए और भी बेहतर सुविधाएं होंगी. इन क्रैच में भर्ती के लिए नए उम्मीदवारों के साथ-साथ आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी मौका मिलेगा.

आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर होंगी आंगनवाड़ी वर्कर्स

मख्यमंत्री ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को भविष्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना होने की स्थिति में 2 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत 12 रुपये प्रति माह प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने एक दुर्घटना में झज्जर की दो आंगनवाड़ी वर्कर्स की मृत्यु की सूचना सुनकर दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया PWD से समीक्षा के बाद पंचायत या ULB द्वारा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को लिखित परीक्षा के माध्यम से सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति हेतु पॉलिसी लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-अलविदा 2021: जानिए उन महारथियों के बारे में, जिन्होंने ओलंपिक में देश को गौरवान्वित किया

सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स को दिया जाएगा मोबाइल फोन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोद्योगिकी के आधुनिक युग में नए-नए परिवर्तन हो रहे हैं. राज्य सरकार का प्रयास है कि भविषय में आंगनवाड़ी भी आधुनिक हों और बच्चों के लिए और बेहतर सुविधाएं शुरू की जाएं. इसी उद्देश्य से सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स को विभाग की ओर से एक-एक मोबाइल फोन दिया जाएगा ताकि वे पोषण ट्रैकर एप पर अपनी आंगनवाड़ी से संबंधित संपूर्ण डाटा रिपोर्ट ऑनलाइन अपडेट रखें. इसके लिए आंगनवाड़ी वर्कर्स को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. सीएम ने कहा कि प्रोद्योगिकी के उपयोग से सिस्टम में पारदर्शिता आती है और किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना पर भी विराम लगता है.

'अंत्योदय की भावना से काम कर रही है सरकार'

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर कदम उठा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत अंत्योदय मेले लगाए जा रहे हैं. जिसमें प्रथम चरण में 1 लाख रुपये से कम आमदनी वाले एक लाख परिवारों को चिहिन्त कर उन्हें किसी न किसी योजना या स्वरोजगार से जोड़कर परिवार की आमदनी बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. अब तक लगभग 17 हजार परिवारों को इन मेलों के माध्यम से लाभ मिला है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के दो नए मंत्रियों को मिले विभाग, जानिए किसे मिला क्या

आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक के बाद मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं व उनकी मांगे मानने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं से प्रदेश में हजारों आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर के परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा और वे इसी तरह जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details