चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को राज्य गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए पोर्टल लॉन्च (free treatment portal in Haryana) किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमंदों को दी जा रही सभी कल्याणकारी सेवाओं विशेष तौर पर चिकित्सा सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
मुख्यमंत्री ने पोर्टल लॉन्च के दौरान कहा कि पहले गरीबों के लिए सुपर स्पेशलिस्ट निजी अस्पतालों से बेहतर चिकित्सा सेवायें प्राप्त करना संभव नहीं था. लेकिन अब राज्य सरकार के प्रयासों से निजी अस्पतालों में इलाज करवाना संभव हो पाया है. सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार को निजी अस्पतालों में गरीबों को मुफ्त इलाज प्रदान करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. ये अस्पताल अब बीपीएल या हरियाणा सरकार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से संबंधित मरीजों का इलाज रियायती दरों पर करेंगे और इस पोर्टल के माध्यम से इसका रीयल टाइम डाटा रिकॉर्ड भी रखेंगे.