चंडीगढ़:24 अप्रैल को पानीपत में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होना है. जिसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक भक्ति गीत और हिंदी व पंजाबी भाषा में पोस्टर तैयार किया है. बुधवार को चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस भक्ति गीत और पोस्टर का विमोचन (Manohar lal inaugurates devotional song and poster) किया. बता दें कि हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के (400th Prakash Parv of Shri Guru Tegh Bahadur ji) उपलक्ष्य में चल रहे देशव्यापी समारोहों की श्रृंखला में ये राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है.
24 अप्रैल को पानीपत में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह (State level function in Panipat) के लिए बुधवार को सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में भक्ति गीत का विमोचन और हिंदी और पंजाबी दोनों भाषाओं में पोस्टर भी लॉन्च किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मार्च 2021 से, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उत्सव के उपलक्ष्य में देश में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम पहले ही शुरू हो चुके हैं. हालांकि कोरोना महामारी के कारण हरियाणा में अधिकांश कार्यक्रम नहीं हो पाए, लेकिन अब राज्य सरकार ने 24 अप्रैल को राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है.
सीएम ने कहा कि इस राज्य स्तरीय समारोह के सफल आयोजन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए खेल एवं युवा मामले के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में इवेंट मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया है. सीएम ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाएं न केवल हमारे लिए एक दुर्लभ विरासत हैं, बल्कि एक मजबूत और नैतिक रूप से प्रबुद्ध समाज के निर्माण के लिए सबसे महत्वपूर्ण नींवों में से एक हैं. श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पानीपत में आयोजित होने वाले इस एक दिवसीय कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से भी सिख श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में भाग लेने की उम्मीद है.