हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ली अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों की समीक्षा बैठक - मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों की समीक्षा बैठक (Antyodaya Mela Haryana) की. इस दौरान प्रशासनिक सचिवों, जिला उपायुक्तों और संबंधित अधिकारियों को मेले को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए गए.

Antyodaya Mela review meeting chandigarh
Antyodaya Mela review meeting chandigarh

By

Published : Dec 1, 2021, 4:10 PM IST

चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों के संबंध में प्रशासनिक सचिवों और जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक (Antyodaya Mela Haryana) की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों के माध्यम से युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित और सशक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 29-30 नवंबर को बड़े पैमाने पर व्यवसाय और स्वरोजगार के लिए पात्र परिवारों का चयन करने हेतु राज्यभर में 24 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए गए मेलों के संबंध में उपायुक्तों से सुझाव और प्रतिक्रिया ली. उपायुक्तों और अन्य अधिकारियों से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मेलों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं. अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलोंं को और अधिक सफल बनाने और प्रत्येक पात्र परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख तक बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर काम करना है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में अंत्योदय मेले का कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ, कांग्रेस विधायक ने फर्जी लाभार्थी शामिल करने का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन मेलों में लाभार्थियों की अधिक से अधिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मेलों से एक दिन पहले व्यक्तिगत परामर्श के लिए प्रत्येक पात्र परिवार के घर-घर जाएं. इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया जाना चाहिए. इन परामर्श टीमों का उचित प्रशिक्षण भी सुनिश्चित किया जाए. साथ ही सीएम ने इन मेलों में आने का पहला संदेश परिवार के युवा सदस्यों को भेजने, उसके बाद 60 वर्ष से कम आयु के सदस्यों, तत्पश्चात 60 वर्ष आयु या इससे ऊपर के सदस्यों को भेजने के निर्देश दिए. जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि हर परिवार के युवा सदस्य इन मेलों में भाग लें.

बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के मिशन निदेशक मनदीप बराड़ ने मुख्यमंत्री को पिछले दो दिनों में राज्य भर में 24 विभिन्न स्थानों पर अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन करने और इनमें आय सत्यापन के आधार पर चिन्हित लाभार्थियों को बुलाने के बारे में अवगत कराया. साथ ही इस दौरान सभी लाभार्थियों को स्वरोजगार, मजदूरी, कौशल विकास आदि से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 29 नवंबर से शुरू होंगे कार्यक्रम- CM

गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (Antyodaya Parivar Utthan Yojana Haryana) की घोषणा की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि हर किसी को नौकरी उपलब्ध करवाना कठिन काम है. इसलिए 1 लाख तक वार्षिक आय वालों के लिए ये योजना शुरू की गई है. योजना का लक्ष्य शुरू में गरीब परिवार की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख रुपये और बाद में 1.80 लाख रुपये सुनिश्चित करना है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details