चंडीगढ़:हरियाणा सरकार द्वारा बनाये गए परिवार पहचान पत्र में बहुत सी त्रुटियां पाई गई है. जिससे प्रदेशभर की आम जनता काफी परेशान हो रही है और प्रतिदिन कार्ड में हुई गलतियों को ठीक करवाने के लिये दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें गरीब लोगों की आय ज्यादा दिखाई गई है. किसी के फैमिली आईडी कार्ड में बेरोजगारों को भी सरकारी नौकर दिखाया गया है. जिसके चलते गरीब परिवारों पर इसका असर पड़ रहा है. इन सभी गलतियों की सजा आम जन भुगत रहा है.
सही डाटा वेरिफिकेश करने के निर्देश:वहीं, इस मामले में मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित आंकड़ों को सत्यापित करने के बजाए उनकी आधिकारिक पुष्टि करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए. प्रदेश के हर परिवार के हर एक सदस्य खासकर वृद्धों, द्वियांगों और बच्चों से सम्बंधित आंकड़ों की पक्के तौर पर पुष्टि की जाए.
बुजुर्गों, दिव्यांगों की भावनाओं को समझें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने निवास स्थान संत कबीर कुटीर पर नागरिक संसाधन सूचना विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित आंकड़ों को सत्यापित करने के बजाए उनकी आधिकारिक पुष्टि करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए. प्रदेश के हर परिवार के हर एक सदस्य खासकर वृद्धों, द्वियांगों और बच्चों से सम्बंधित आंकड़ों की पक्के तौर पर पुष्टि की जाए.