चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को इण्डो-कनाडा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कनाडा में निवेश को लुभाने के लिए हैल्पडेस्क स्थापित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह हेल्पडेस्क हरियाणवी एनआरआई व देश के अन्य एनआरआई उद्यमियों को राज्य में अपने उद्यम स्थापित करने के लिए सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ वर्तमान राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देगा.
कनाडा से आए हुए इस प्रतिनिधिमंडल ने इंडिया मिशन-2022 के तहत देश के विभिन्न शहरों का दौरा किया और इसी कड़ी में कैनेडियन प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मुलाकात की. हरियाणा और कनाडा के विभिन्न विषयों पर चर्चा व विचार-विमर्श किया. कैनेडियन प्रतिनिधिमंडल का इंडिया मिशन-2022 कार्यक्रम पिछले 26 मार्च से 9 अप्रैल के बीच रहेगा. जिसके तहत यह प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री से डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर चर्चा करेगें.
गुरुवार को हुई इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य के विकास को गति देने और लोगों के कल्याण को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार द्वारा कनाडा में निवेश को लुभाने के लिए एक हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा. इस संबंध में भारत सरकार से भी परामर्श लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य हरियाणवी डाईसपोरा (विदेशों में रह रहे हरियाणवी लोग) के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है. बैठक के दौरान उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों अवगत कराते हुए कहा कि पलवल में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है कि ताकि युवाओं को रोजगारपरक बनाया जा सकें.