हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CM ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से ढाणियों में पेयजल कनेक्शन शर्तों में छूट मांगी - मुख्मंत्री मनोहर लाल खबर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को हरियाणा की स्थिति से अवगत करवाया. सीएम ने मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मांग की है कि 'जल जीवन मिशन' के राष्ट्रीय अभियान के तहत हरियाणा की ढाणियों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए 20 घरों और 100 की आबादी की शर्त में छूट प्रदान की जाए.

सीएम मनोहर लाल ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से की मांग, ढाणियों में पेयजल कनेक्शन शर्तो में मिले छूट
CM Manohar Lal holds meeting with Union Water Power Minister Gajendra Singh Shekhawat

By

Published : Nov 4, 2020, 8:50 AM IST

चंडीगढ़:जल जीवन मिशन और क्रियान्वयन के 100 दिन के अभियान के लिए बुलाई गई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को हरियाणा की स्थिति से अवगत करवाया.

हरियाणा की ढाणियों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाने की मांग

सीएम ने मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मांग की है कि 'जल जीवन मिशन' के राष्ट्रीय अभियान के तहत हरियाणा की ढाणियों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए 20 घरों और 100 की आबादी की शर्त में छूट प्रदान की जाए क्योंकि राज्य में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र में लोग ढाणियों में रह रहे हैं. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गांव जल एवं स्वच्छता कमेटी की मॉनिटरिंग का काम जिला परिषदों के अधीन करने का सुझाव भी दिया.

CM ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से ढाणियों में पेयजल कनेक्शन शर्तों में छूट मांगी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस अभियान के तहत हरियाणा की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री को अवगत करवाया कि राज्य के 12,953 स्कूलों में से 12,918 स्कूलों में पीने के पानी की पहले से व्यवस्था है. केवल 27 स्कूल ऐसे हैं जिनमें ये काम किया जाना है. इसी प्रकार, 25,962 आंगनाबाड़ी केन्द्रों में से 20,800 आंगनबाड़ी केन्द्रों में जलापूर्ति उपलब्ध करवाई जा रही है.

आंगनबाड़ी केंद्रों में होगी नल से जल की व्यवस्था

31 दिसंबर, 2021 तक शेष आंगनबाड़ी केंद्रों में जल मिशन के तहत नल से जल की व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि हरियाणा में 7 लाख कार्यात्मक घरेलू जल कनेक्शन जारी करने के निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 5.2 लाख कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. राज्य में 6,178 गांवों में जल एवं स्वच्छता कमेटियां गठित की गई हैं और 3,182 गांवों के लिए काम करने की योजना तैयार की गई है.

केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया पंचकूला से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे. सीएम मनोहर लाल ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री को आश्वासन दिया कि हरियाणा 31 दिसंबर 2022 तक प्रदेश के सभी 6,841 आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं.

तीन जिलों के हर गांव के हर घर में पेयजल कनेक्शन होंगे उपलब्ध

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री को इस बात की जानकारी भी जानकारी दी कि राज्य ने 31 मार्च, 2021 तक प्रदेश के तीन जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र और पंचकूला, 17 खंडों, 916 ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी, 2021 को अंबाला जिले को कार्यात्मक घरेलू जल कनेक्शन जिला बनाया जाएगा और इसके हर गांव के हर घर में पेयजल कनेक्शन कार्यात्मक रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के 100 दिन के जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय अभियान के क्रियान्वयन के आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में पीने के पानी के लिए और शौचालयों के लिए नल से उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसकी समीक्षा केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्यों के प्रभारी मंत्रियों के साथ की.

मेवात जिले में यमुना नदी से पाइपलाइन के जरिए होगी जलापूर्ति

मुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जारी मानदण्डों के अनुरूप हरियाणा के 22 जिलों में से 18 जिले श्रेणी-1 में तीन जिले श्रेणी-2 और नूह जिला श्रेणी-3 के मानदण्डों में आता है. मुख्यमंत्री ने मंत्री शेखावत से मांग की कि मेवात जिले में यमुना नदी से पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति की योजनाएं शीघ्र बनाई जाएं.

उन्होंने बताया कि हरियाणा में श्रेणी-1 के तहत 31 दिसम्बर, 2020 तक 2,721 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार, श्रेणी-2 में 30 सितम्बर, 2021 तक 2,500 ग्राम पंचायतों और 31 दिसम्बर, 2022 तक 957 ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन से जलापूर्ति पहुंचाने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए 49.87 करोड़ रुपये मंजूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details