चंडीगढ़: सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई. बैठक में 14 खरीद आइटम्स को मंजूरी दी गई. इस दौरान करीब 1800 करोड़ रुपये की खरीद आइटम को मंजूरी दी गई.
बता दें, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान बैठक में 18 खरीद आइटम रखी गई थी. जिसमें से 4 खरीद आइटम्स को या तो डफर कर दिया गया या उन्हें फिर से टेंडर के लिए भेजा गया है.