हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh Violence: हाई लेवल मीटिंग के बाद CM मनोहरलाल बोले- हर साल निकलने वाली यात्रा पर षड्यंत्रपूर्वक हमला हुआ, किसी को बख्शेंगे नहीं - नूंह हिंसा पर हरियाणा सरकार की बैठक

नूंह हिंसा पर हरियाणा सरकार की उच्च स्तरीय बैठक खत्म हो गई है. सीएम मनोहर लाल ने बैठक के बाद हिंसा में हुए जानमाल के नुकसान की जानकारी दी है. सीएम ने कहा है कि जो भी हिंसा के लिए जिम्मेदार होंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा.

cm Manohar lal on nuh violence
नूंह हिंसा पर हरियाणा सरकार की बैठक

By

Published : Aug 1, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 5:48 PM IST

नूंह हिंसा में 44 एफआईआर दर्ज

चंडीगढ़:सोमवार को हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नूंह में जो घटना हुई है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम ने कहा कि अभी करीब 44 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. इसके अलावा अभी तक कुल 70 नामजद को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में छानबीन चल रही है. बाकी उपद्रवियों की भी पहचान की जा रही है. जो भी इस हिंसा में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Nuh Violence Live Updates: गुरुग्राम में धर्मिक स्थल को आग लगाई, FIR में नहीं मोनू मानेसर का नाम, अब तक 5 की मौत, CM ने बुलाई बैठक

सीएम ने कहा कि यह हिंसा किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है. धार्मिक यात्रा को भंग करने के अलावा पुलिस पर भी पथराव किया गया है. कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुई है. कई गाड़ियों को आग लगा दी गई. हिंसा में 5 लोगों की मौत की सूचना है. मरने वालों में 2 पुलिसकर्मी और 3 नागरिक शामिल हैं. जिनको भी जान-माल का नुकसान हुआ है उन्हें सरकार मुआवजा देगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि नूंह में हिंसा सोमवार 31 जुलाई को करीब 2 बजे के आस-पास शुरू हुई. सूचना मिलते ही हमने तुरंत उच्च अधिकारियों को वहां पर भेज दिया था. जिलों के डीजी, एडीजी सीआईडी और अन्य अधिकारियों को घटना स्थल पर तैनात कर दिया था. अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स नूंह में भेज दी गई थी. केंद्र से भी सुरक्षा की मांग की गई थी.

सीएम ने बताया कि पुलिस और केंद्र सरकार की फोर्स से केंद्रीय सुरक्षा बल की 16 कंपनियों और हरियाणा की 30 कंपनियों ने नूंह में हालात को सामान्य कर लिया है. हिंसा पर काबू पा लिया गया है. एहतियातन वहां पर कर्फ्यू लगाया गया है. सीएम ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कुछ जिलों में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा सीएम ने जनता से अपील की है कि जहां-जहां भी घटनाएं हुई है. वहां पर शांति बनाए रखने में सरकार का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें:ब्रजमंडल यात्रा में मोनू मानेसर नहीं था शामिल, उसका नाम किसी भी FIR में नहीं- एसपी नरेंद्र सिंह

Last Updated : Aug 1, 2023, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details