हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कपाल मोचन मेले की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने की बैठक, श्रद्वालुओं के लिए विशेष प्रबंध करने के दिए आदेश - कपाल मोचन मेला कहां लगता है

हरियाणा के यमुनानगर में लगने वाले कपाल मोचन मेले (Kapal mochan mela haryana 2021) की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने श्राइन बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की. कपाल मोचन मेला इस साल 15 से 19 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा.

kapal mochan mela meeting cm khattar
Kapal mochan mela haryana 2021

By

Published : Nov 12, 2021, 5:35 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में श्री कपाल मोचन (Kapal mochan mela 2021), श्री बद्री नारायण एवं श्री केदारनाथ श्राइन बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 से 19 नवम्बर तक आयोजित होने वाले कपाल मोचन मेले की सभी तैयारियां व श्रद्वालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं. इस मेले में लगभग 8 लाख श्रद्वालुओं के शामिल होने का अनुमान है जिसमें पंजाब, हरियाणा व हिमाचल से श्रद्वालु पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आदि बद्री धार्मिक स्थल को पर्यटन के रूप में भी विकसित करने के लिए श्राइन बोर्ड व्यापक स्तर पर योजना बनाकर कार्य करें. इसके अलावा आवागमन के लिए जगाधरी से आदि बद्री तक स्थाई बस सेवा शुरू की जाए. उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को 18 व 19 नवम्बर रात्रि के समय श्रद्वालुओं की संख्या अधिक मात्रा में होगी. इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाएं.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर: रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

श्रद्वालुओं को मेले में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन के पोर्टल www.yamunanagar.nic.in पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. इस लिंक का व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए ताकि अधिक से अधिक श्रद्वालु मेले में भाग ले सकें. बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि मेले में कंटोल रूम स्थापित किया गया है और कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्येनजर श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए मेला परिसर में हेल्थ चैकअप कांउटर बनाए जाएंगे.

इसके अलावा दो मोबाइल यूनिट मेला परिसर में मौजूद रहेंगी जो श्रद्वालुओं की टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन का कार्य भी करेंगी. अगर कोई श्रद्वालु कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उनके लिए 100 बेड का कंटेनमेंट केन्द्र बनाया गया है. मेले में मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रबंध किया जाएगा. सुरक्षा के दृष्टिगत 19 चैक पोस्ट बनाने के साथ-साथ 50 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. श्रद्वालुओं के लिए 12 पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें-दुनिया की सबसे बड़ी शिव मूर्ति: राजसमंद में बन रही 351 फीट की प्रतिमा

मुख्यमंत्री ने बताया कि मेले में झूलों की व्यवस्था रहेगी और प्रतिदिन शाम के समय भजन संध्या आयोजित होगी. मुख्यमंत्री ने मेला प्रशासक को निर्देश दिए कि मेले में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाएं. इसके अलावा सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि लगभग 12 करोड़ रुपए की राशि से चल रहे विकास की कार्यों को जल्द पूरा किया जाए. श्राइन बोर्ड की आगामी बैठक 6 माह के बाद आयोजित की जाए. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी बैठक आयोजित कर श्राइन बोर्ड के कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details