चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में श्री कपाल मोचन (Kapal mochan mela 2021), श्री बद्री नारायण एवं श्री केदारनाथ श्राइन बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 से 19 नवम्बर तक आयोजित होने वाले कपाल मोचन मेले की सभी तैयारियां व श्रद्वालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं. इस मेले में लगभग 8 लाख श्रद्वालुओं के शामिल होने का अनुमान है जिसमें पंजाब, हरियाणा व हिमाचल से श्रद्वालु पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आदि बद्री धार्मिक स्थल को पर्यटन के रूप में भी विकसित करने के लिए श्राइन बोर्ड व्यापक स्तर पर योजना बनाकर कार्य करें. इसके अलावा आवागमन के लिए जगाधरी से आदि बद्री तक स्थाई बस सेवा शुरू की जाए. उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को 18 व 19 नवम्बर रात्रि के समय श्रद्वालुओं की संख्या अधिक मात्रा में होगी. इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाएं.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर: रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
श्रद्वालुओं को मेले में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन के पोर्टल www.yamunanagar.nic.in पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. इस लिंक का व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए ताकि अधिक से अधिक श्रद्वालु मेले में भाग ले सकें. बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि मेले में कंटोल रूम स्थापित किया गया है और कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्येनजर श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए मेला परिसर में हेल्थ चैकअप कांउटर बनाए जाएंगे.