चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना, (शहरी) के तहत 210 लाभार्थियों को उनके नए घरों की चाबियां और आवंटन पत्र सौंपे. रक्षाबंधन के मौके पर दोनों जिलों के लाभार्थियों ने अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.
लोगों को मकान बनाने के लिए दी जाएगी ग्रांट
इस योजना के तहत कुरुक्षेत्र में 2802 और कैथल में 4880 लाभर्थियों की और पहचान की गई है, इन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए ग्रांट दी जाएगी. इस मौके पर लाभार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपना घर बनाना हर किसी का सपना होता है और इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार समर्पित रूप से वर्ष 2022 तक हर परिवार को घर प्रदान करने की दिशा में काम कर रही हैं.
सरकार ने लोगों को रोटी, कपड़ा, मकान के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान देने की नीतियों को अमलीजामा पहनाने का काम किया है. अंत्योदय की भावना से काम करते हुए सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रही है.
ये भी पढ़िए:CBI कर सकती है सोनीपत शराब घोटाले की जांच- रामचंद्र जांगड़ा