हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना नेगेटिव आने के बाद सीएम मनोहर लाल को मिली मेदांता अस्पताल से छुट्टी - manohar lal coronavirus

सीएम मनोहर लाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मेदांता से डिस्चार्ज किया गया है. मुख्यमंत्री अब अगले दो दिन तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रहेंगे. 2 दिन बाद सीएम चंडीगढ़ के लिए रवाना हो सकते हैं.

CM Manohar Lal
CM Manohar Lal

By

Published : Sep 10, 2020, 3:59 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 25 अगस्त को सीएम मनोहर लाल कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद से उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था. वहीं 8 सितंबर को सीएम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई.

मिली जानकारी के अनुसार सीएम मनोहर लाल अभी गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रहेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम मनोहर बिल्कुल स्वस्थ हैं, लेकिन अभी भी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में ही रखा जाएगा. वहीं सूत्रों की मानें तो सीएम मनोहर लाल 2 दिन के बाद सीधा चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.

हरियाणा में कोरोना वायरस

अब तक प्रदेश में 83,353 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 2294 मरीज बुधवार को मिले. बुधवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 287, गुरुग्राम में 260, कुरुक्षेत्र में 235, अंबाला में 180, करनाल में 160, यमुनानगर में 150, पंचकूला में 143 और सोनीपत में 143 मरीज मिले हैं. इसी के साथ अब हरियाणा में कोरोना के 13,328 एक्टिव केस हो गए हैं.

अब तक 882 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 882 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से बुधवार को 28 मरीजों की मौत हुई. बुधवार को मरने वालों में 4 करनाल, 4 हिसार, 3 कुरुक्षेत्र, 3 अंबाला, 3 यमुनानगर, 2 पंचकूला, 2 फरीदबाद, 1 रोहतक, 1 पानीपत, 1 महेंद्रगढ़, 1 भिवानी, 1 सिरसा, 1 फतेहाबाद और 1 कैथल से है.

ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र: महारैली में जा रहे किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details