हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम ने बॉक्सर नीतू घणघस और स्वीटी बूरा को दिया ग्रुप बी की नौकरी का ऑफर लेटर और 40 लाख रुपये कैश रिवॉर्ड

हरियाणा की मुक्केबाज नीतू घणघस और बॉक्सर स्वीटी बूरा ने सीएम मनोहर लाल से चंडीगढ़ स्थिति संत कबीर कुटीर में मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने दोनों बॉक्सर को ग्रुप बी की नौकरी का ऑफर लेटर और 40 लाख रुपये कैश रिवॉर्ड दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 30, 2023, 2:42 PM IST

चंडीगढ़: विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली हरियाणा की मुक्केबाजों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. बॉक्सर नीतू घणघस और बॉक्सर स्वीटी बूरा ने सीएम मनोहर लाल से चंडीगढ़ स्थिति संत कबीर कुटीर में मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों महिला बॉक्सरों को हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के अंतर्गत ग्रुप बी की नौकरी का ऑफर लेटर और 40 लाख रुपये कैश रिवॉर्ड दिया.

सीएम ने बॉक्सर नीतू घणघस को 40 लाख रुपये का इनाम दिया.

उन्होंने कहा कि पहली बार नॉन ओलंपिक भार वर्ग कैटेगरी के विजेताओं को सम्मानित किया गया है. मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी देश दुनिया में लगातार हरियाणा का नाम चमका रहे हैं. इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने हरियाणा सरकार की खेल नीति की तारीफ की और कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी हरियाणा सरकार की नीतियों से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है.

बता दें कि हाल ही में दिल्ली में महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपिशनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें धनाना गांव भिवानी की मुक्केबाज नीतू घणघस ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने मंगोलियाई मुक्केबाज लुत्सेखान को 5-0 से हराया. बता दें कि नीतू घणघस पहली बार विश्व चैंपियन बनी हैं. नीतू ने फाइनल मैच में शुरुआत से ही मंगोलिया की प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाया और एकतरफा मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल जीता.

बॉक्सर स्वीटी बूरा सीएम ने 40 लाख रुपये और जॉब ऑफर लेटर दिया.

ये भी पढ़ें- चुनाव का टेंशन, अधिकारियों पर ऐक्शन: हरियाणा में इलेक्शन से पहले सरकार के सख्त फैसले, क्या बीजेपी को मिलेगा फायदा?

नीतू घणघस दुनिया की महान मुक्केबाज एमसी मैरिकॉम को हराकर सुर्खियों में आईं थी. महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नीतू घणघस को गोल्ड मेडल का दावेदार माना जा रहा था. वहीं इस चैंपियनशिप में हिसार की बॉक्सर स्वीटी बूरा ने 81 किलो भार वर्ग में चीन की वांग लीना को 3-2 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता था. बता दें कि हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा 2014 की महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के करीब पहुंची थी, लेकिन वो जीत नहीं पाईं थी. साल 2023 की महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में स्वीटी ने सेमीफाइनल मैच में 4-3 से जीत दर्ज की. अब स्वीटी बूरा 81 किलो वर्ग में विश्व चैंपियन बन गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details