चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा है कि कुछ नेता किसानों का कंधा इस्तेमाल कर रहें हैं और उनकी मंशा कुछ और ही है.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र किसान महापंचायत में पहुंचें राकेश टिकैत, लोगों ने किया स्वागत
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अगर राकेश टिकैत को किसानों को समझाना है तो वो उत्तरप्रदेश में जाकर समझाएं लेकिन हरियाणा में आकर कुरुक्षेत्र क्यों बना रहे हैं. सीएम ने कहा कि हरियाणा में किसान ठीक है सुखी है, लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो बहकावे में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें:सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव रखा
उन्होंने कहा कि जो किसान बहकावे में आकर आंदोलन कर रहें हैं मैं उनसे अपील करता हूं कि सरकार के साथ बैठ कर बातचीत करें. अगर सरकार को लगेगा की कुछ चीजें ठीक हो सकती हैं तो निश्चित तौर पर ठीक की जाएगी.
ये भी पढ़ें:सिरसा में बिजली मंत्री का किसानों ने किया विरोध, बोले- इस्तीफा दें वरना विरोध झेलें
वहीं सीएम ने दीप सिद्ध की गिरफ्तारी पर दिया बयान देते हुआ कहा कि लाल किले पर और दिल्ली में जिन्होंने हुड़दंग मचाया था उन लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर किया था और अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और बहुत जल्द सभी को पकड़ लिया जाएगा.