चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान की समिति को पांच लाख दस हजार रुपये का दान दिया है. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान की समिति के कई सदस्य मौजूद रहे.
राम मंदिर निर्माण के लिए सीएम मनोहर लाल ने दिया 5 लाख रुपये का दान - manohar lal 5 lakh rupees donation
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान की समिति को पांच लाख दस हजार रुपये का दान दिया है.
manohar lal ram temple donation
ये भी पढे़ं-भिवानी: श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जिले के दो लाख परिवारों से लिया जाएगा सहयोग
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन के अलावा हरियाणा के संघ चालक पवन जिंदल, अभियान के प्रांत प्रमुख राकेश त्यागी, प्रांत सह संयोजक प्रेम शंकर, प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख मंजुल पालीवाल, समिति के सदस्य रमेश गुप्ता, ऋषिपाल शास्त्री, विभाग संघ चालक रमाकांत भारद्वाज भी उपस्थित थे.