हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आम बजट में केंद्र सरकार से 5 हजार करोड़ की अतिरिक्त सहायता मांगी है: सीएम मनोहर लाल - manohar lal union budget meeting

मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना काल में हरियाणा का 2 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च हुआ. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अनुदान के रूप में 5 हजार करोड़ रुपये की सहायता मांगी है.

manohar lal union budget 2021
manohar lal union budget 2021

By

Published : Jan 18, 2021, 4:51 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली:देश के आम बजट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. आम बजट से पहले 18 जनवरी यानी सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री ने राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक. हरियाणा में वित्त मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास है.

'कोरोना काल में 2 हजार करोड़ अतिरिक्त खर्च हुआ'

उन्होंने बैठक के बाद बताया कि कोरोना काल में हरियाणा का 2 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च हुआ. इसके लिए कोई प्लान भी नहीं बनाया गया था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से आम बजट 2021 में हरियाणा के लिए सहायता की मांग की है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

'केंद्र से 5 हजार करोड़ की मांग की'

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जो प्रदेश सरकार का अतिरिक्त खर्च हुआ है उसके लिए केंद्र सरकार से अनुदान देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अनुदान के रूप में 5 हजार करोड़ रुपये की सहायता मांगी है.

ये भी पढे़ं-नूंह जिला हुआ कोरोना फ्री, अब एक भी एक्टिव केस नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details