हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुख की घड़ी में हमें मेजर अनुज सूद की शहादत पर गर्व है: सीएम मनोहर लाल - Manohar Lal Shaheed Major Anuj Sood

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद मेजर अनुज सूद के पिता से फोन पर बात की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने शहीद हुए मेजर अनुज सूद के परिजनों को सांत्वना दी है. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में उनके बलिदान को भूलाया नहीं जा सकता.

CM Manohar Lal consoles the family of martyr Major Anuj Sood
CM Manohar Lal consoles the family of martyr Major Anuj Sood

By

Published : May 3, 2020, 11:45 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद मेजर अनुज सूद के पिता ब्रिगेडियर सी.के सूद से फोन पर बात की है. रविवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान पंचकूला के मेजर अनुज सूद वीरगति को प्राप्त हो गए थे.

सीएम ने पिता से टेलीफोन पर बातचीत की और सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने बताया कि कश्मीर के हंदवाड़ा के एक घर में नागरिकों को आंतकवादियों ने बंधक बना लिया गया था, जिनको छुड़ानें के लिए किए एक ऑपरेशन चलाया गया था.

इस ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में पांच वीर जवान शहीद हो गए थे. इनमें से मेजर अनुज सूद भी शहादत को प्राप्त हुए थे. उन्होंने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व है, जो विपरित परिस्थितियों में देश सीमाओं की रक्षा करते हैं. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

ये भी जानें-आंतकी संगठन हिजबुल और टीआरएफ में हंदवाड़ा मुठभेड़ की जिम्मेदारी लेने की होड़

वहीं कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए मेजर अनुज सूद की शहादत पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के अमरावती स्थित एन्कलेव में पहुंचकर शोक संतप्त परिवार का ढांढस बंधाया. उन्होंने शहीद के पिता बिग्रेडियर चंन्द्र कांत और उनकी माता सुमन से मुलाकात कर शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त भी की.

बता दें कि रविवार को कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 सैन्य अधिकारियों समेत 5 जवान शहीद हो गए. सेना ने यहां दो विदेशी आतंकियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details