चंडीगढ़: लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी नागरिक संशोधन विधेयक को मंजूरी मिल गई है. इस हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है. साथ ही मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने वाले सदस्यों का धन्यवाद करता हूं.
पाकिस्तानी हिंदुओं ने मनाया जश्न
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल पास होने पर बधाई दी और सांसदों का आभार जताया. गृह मंत्री अमित शाह ने भी बिल पास होने पर दी बधाई. पीएम मोदी का आभार जताया है. राज्यसभा से बिल पास होने के पर राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तानी हिंदूओं ने जश्न मनाया है.
राज्यसभा में ऐसे पास हुआ बिल
नागरिकता संशोधन विधेयक को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव राज्यसभा में गिर गया. राज्यसभा में 99 सांसदों ने सेलेक्ट कमेटी को भेजने के लिए वोट किया जबकि इसके विरोध में 124 सदस्यों ने वोट किया. शिव सेना ने वोटिंग के दौरान सदन से वॉकआउट कर लिया. सेलेक्ट कमेटी के प्रस्ताव को सदन में सीपीआई (एम) के सांसद राकेश लेकर आए थे. नागरिकता विधेयक में संशोधन के 14 प्रस्ताव दिए गए हैं जो ना मंजूर कर दिए गए.
ये भी पढ़ें:- राज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, अमित शाह ने कहा- मुस्लिमों को बहकावे में आने की जरूरत नहीं
अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद ये बिल ऐक्ट में तब्दील हो जाएगा. इस बिल को सोमवार रात को लोकसभा से मंजूरी मिली थी, जिस पर बुधवार को राज्यसभा में बहस हुई और राज्यसभा से भी ये बिल पास हो गया.