हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की रैली पर सीएम का पलटवार कहा, 'किसान से लेना देना नहीं, एजेंडा बढ़ाने में लगे'

दो अक्टूबर को राहुल गांधी पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टर रैली करेंगे, इस मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कांग्रेस पर किसानों के मुद्दे पर एजेंडा सेट करने के आरोप लगाए.

cm manohar lal comments on rahul gandhi rally in haryana
राहुल गांधी की रैली पर सीएम का पलटवार कहा, किसान से लेना देना नहीं, एजेंडा बढ़ाने में लगे हैं

By

Published : Sep 30, 2020, 7:44 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राहुल गांधी के दौरे पर कहा कि कुछ लोगों का किसानों से कोई लेना देना नहीं है बल्कि अपना राजनीतिक एजेंडा आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. देश के प्रधानमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नए कृषि कानून से पुरानी व्यवस्था ही जारी रहेगी, बल्कि हरियाणा में तो धान की खरीद और उठान का काम भी शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासित राज्यों पंजाब और राजस्थान में आज भी बाजरा, मक्का और सरसों जैसी फसलों की खरीद नहीं होती, जबकि हरियाणा में इन की खरीद की जाती है. ऐसे में किसानों को पता है कि उनका हितैषी कौन है?

राहुल गांधी की रैली पर सीएम का पलटवार कहा, किसान से लेना देना नहीं, एजेंडा बढ़ाने में लगे हैं

इसी के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान संगठनों, आढ़तियों और मिलर्स की मांगो पर बातचीत जारी है. जल्द ही समाधान निकाला जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आढ़तियों की तरफ से कमीशन बढ़ोतरी की मांग पर सरकार ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को पत्र लिखा है. सीएम ने कहा कि उम्मीद है जल्द ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. यदि एफसीआई ने कमीशन बढ़ाने की अनुमति दे दी तो राज्य सरकार से तुरंत लागू कर देगी और जब एफसीआई से कमीशन मिलेगा तो उसका सरकार रीइंबर्समेंट कर लेगी.

मुख्यमंत्री ने बरोदा उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा है कि पिछले 5 सालों के दौरान बीजेपी ने हल्के में विकास के जो काम करवाए हैं. उससे लोगों में अच्छा संदेश गया है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक ना तो इलाके में सक्रिय थे और ना ही उन्होंने विकास करवाए, लेकिन हमने वहां विकास करवाया हैं. दो कॉलेज का निर्माण करवाया है. पीने के पानी का इंतजाम करवाया है और बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए एक इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप भी स्थापित की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने श्याम सिंह राणा पर लगाया व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं का आरोप, किया इस्तीफा मंजूर

बीजेपी के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा की तरफ से इस्तीफा दिए जाने के बाद हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कह रहे हैं कि उनसे संगठन के लोग बात कर रहे हैं. वहीं कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में पूर्व विधायकों की बैठक में कृषि कानूनों पर बयान देने वाले परमिंदर ढुल के बयान पर सीएम ने कहा कि उनसे बातचीत की जाएगी. वहीं बरोदा उपचुनाव पर सीएम ने कहा कि दोनों सहयोगी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी में प्रत्याशी चुनने की प्रक्रिया होती है. जल्द ही चुनाव कमेटी की बैठक होगी, जिसमें नामों पर भी चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details