हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कार्यक्रम में बदलाव, सीएम अब पंचकूला में कर सकते हैं ध्वजारोहण- सूत्र - manohar lal flag hoisting program

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम मनोहर लाल पानीपत की जगह अब पंचकूला में झंडा फहरा सकते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ कई मंत्रियों के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है.

CM manohar lal
CM manohar lal

By

Published : Jan 24, 2021, 5:18 PM IST

चंडीगढ़: किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा में गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में बदलाव हो सकता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ कई मंत्रियों के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम मनोहर लाल पानीपत की जगह अब पंचकूला में झंडा फहरा सकते हैं.

बता दें, अभी तक जो प्लान है उस हिसाब से सीएम मनोहर लाल पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगे. यहां सीएम मनोहर लाल के लिए हेलीपेड भी बनाया गया है. पानीपत पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सीएम का कार्यक्रम शांतिप्रिय ढंग से संपन्न होगा.

ये भी पढे़ं-गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम तय, मुख्यमंत्री पानीपत में फहराएंगे तिरंगा

गौरतलब है कि किसानों ने ये ऐलान किया था कि वो मुख्यमंत्री, मंत्री और नेताओं को ध्वजारोहण नहीं करने देंगे. हालांकि, अब किसान नेताओं ने स्थिति स्पष्ट कर दी है कि हरियाणा में किसान किसी भी मंत्री या नेता का विरोध नहीं करेंगे. किसानों ने कहा कि ये राष्ट्र के गौरव का त्योहार है. वो इसमें व्यवधान नहीं डालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details