हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने जन्म दिवस पर युवाओं को दिया रोजगार का तोहफा, बाल कल्याण परिषद को दिए 2 करोड़ रुपये - Chandigarh news update

मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस पर 896 युवाओं को दिया रोजगार का तोहफा (CM Manohar Lal gifts ) दिया है. इसके साथ ही हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को 2 करोड़ रुपये दिए हैं.

CM Manohar Lal gifts
सीएम मनोहर लाल ने जन्म दिवस पर युवाओं को दिया रोजगार का तोहफा

By

Published : May 5, 2023, 4:54 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना जन्म दिवस खास अंदाज में मनाया. उन्होंने इस दिन प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए उन्हें जॉब ऑफर भेजे. मुख्यमंत्री ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए 896 युवाओं को ऑनलाइन जॉब ऑफर भेजे थे. इस दौरान सीएम ने युवाओं को बधाई देते हुए उनसे ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करने को कहा.

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को सीएम मनोहर लाल ने अपने जन्म दिवस पर 2 करोड़ रुपये की राशि देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों के कल्याण पर खर्च करने के लिए उन्होंने यह राशि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को दी है. मुख्यमंत्री के निवास पर आज सुबह से जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा.

पढ़ें :हरियाणा CM ने BPL परिवारों को दी सौगात, बीपीएल राशन कार्ड के लिए बिजली बिल की लिमिट अब 12 हजार रुपये होगी

जन्मदिन पर सीएम ने अपने निवास पर संत महात्माओं के साथ हवन यज्ञ किया और पूर्ण आहुति देते हुए पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान सीएम ने हरियाणा के लोगों की खुशहाली व समृद्धि की कामना करते हुए संत महात्माओं को सम्मान स्वरूप शॉल भेंट कर उनका आर्शीवाद लिया. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि समस्त हरियाणा उनका परिवार है और उनका जीवन प्रत्येक हरियाणावासी को समर्पित है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वे सदैव जनता की सेवा के लिए कार्य करते रहेंगे. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव के साथ ही मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी मौजूद रहे.

इनके साथ ही महंत चरण दास, संत मनदीप दास और कपीलपुरी महाराज सहित कई वरिष्ठ संत एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार अपने जन्म दिवस पर सीएम पंचकूला से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर हरियाणा में यह नई योजना शुरू की जा रही है.

पढ़ें :मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, धान की बिजाई के तहत 73 हजार एकड़ को बढ़ाकर 2 लाख एकड़ किया जाएगा

इस योजना के तहत पंचकूला से 250 बुजुर्ग अयोध्या यात्रा के लिए रवाना होंगे. इन बुजुर्गों की यात्रा का सारा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जन्म दिन के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बीजेपी के बड़े नेताओं ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details