चंडीगढ़:भारत बंद से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया है. सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि नए कृषि कानून किसानों की प्रगति के लिए बनाए गए हैं. किसानों को ये समझना चाहिए कि नए कृषि कानूनों को लागू करने में कोई बुराई नहीं है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बार फिर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना रुख साफ किया. उन्होंने कहा कि एमएसपी जारी रहेगी और पीएम मोदी भी एमएसपी को लेकर आश्वासन दे चुके हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कृषि कानूनों के नाम पर हो रही राजनीति को लेकर विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल किसानों के नाम पर गंदी राजनीति कर रहे हैं, ये निंदनीय है.