हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत बंद से पहले बोले मुख्यमंत्री, 'किसानों को समझना होगा कानूनों में कोई बुराई नहीं' - manohar lal bharat bandh

सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि नए कृषि कानून किसानों की प्रगति के लिए बनाए गए हैं. किसानों को ये समझना चाहिए कि नए कृषि कानूनों को लागू करने में कोई बुराई नहीं है.

cm manohar lal
cm manohar lal

By

Published : Dec 7, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 7:57 PM IST

चंडीगढ़:भारत बंद से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया है. सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि नए कृषि कानून किसानों की प्रगति के लिए बनाए गए हैं. किसानों को ये समझना चाहिए कि नए कृषि कानूनों को लागू करने में कोई बुराई नहीं है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बार फिर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना रुख साफ किया. उन्होंने कहा कि एमएसपी जारी रहेगी और पीएम मोदी भी एमएसपी को लेकर आश्वासन दे चुके हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कृषि कानूनों के नाम पर हो रही राजनीति को लेकर विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल किसानों के नाम पर गंदी राजनीति कर रहे हैं, ये निंदनीय है.

8 दिसंबर को भारत बंद

गौरतलब है कि तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में बीते 12 दिनों से किसान आंदोलनरत हैं. किसानों का साफ कहना है कि जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत का आह्वान किया है. जिसका बीजेपी को छोड़ लगभग हर राजनीतिक पार्टी ने समर्थन किया है. किसानों और केंद्र सरकार के बीच अगली बैठक 9 दिसंबर को होनी है.

ये भी पढे़ं-भारत बंद पर दिग्विजय चौटाला की प्रशासन से अपील, 'किसानों को ना आए कोई परेशानी'

Last Updated : Dec 7, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details