हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सीएम मनोहर ने की किसानों से अपील, विपक्ष के झांसे में ना आए किसान - सीएम मनोहर लाल सिविल कांट्रैक्टर्स बैठक

मुख्यमंत्री ने किसानों से 26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर अपील की है कि विपक्ष के झांसे में ना आए और शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस मनाए.

cm manohar lal appealed to farmers on 26 January program
26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सीएम मनोहर ने की किसानों से अपील

By

Published : Jan 20, 2021, 4:41 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों की तरफ से 26 जनवरी को लेकर दिए गए कार्यक्रम पर कहा है कि ये दिल्ली सरकार का विषय है और दिल्ली पुलिस और किसानों के प्रतिनिधि बैठकर कोई ना कोई रास्ता निकाल लेंगे

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस का ये राष्ट्रीय पर्व है और जिसका भी जहां भी मनाने का मन करे वो मना सकता है लेकिन किसी कार्यक्रम में दूसरे को व्यवधान नहीं डालना चाहिए.

26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सीएम मनोहर ने की किसानों से अपील

विपक्ष के झांसे में ना आए किसान

मुख्यमंत्री ने किसानों से 26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर अपील की है कि विपक्ष के झांसे में ना आए और शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस मनाए. उन्होंने कहा कि किसान देशभक्त है और हमें भरोसा है कि वो ऐसे कार्यक्रमों पर कोई गलत कदम नहीं उठाएंगे. सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें कुछ लोग राजनीतिक मंशा लेकर कार्यक्रमों को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं जिन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ हरियाणा निवास में सिविल कांट्रैक्टर्स के साथ हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी एचएसवीपी और पीडब्ल्यूडी सभी विभागों के सिविल वर्क के कांट्रेक्टर के साथ बैठक हुई है.

ये भी पढ़ें:सपनों में CM आवास में सोता और जगता है हुड्डा- अनिल विज

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत दिनों से इनकी समस्याओं के पत्र मिल रहे थे और तमाम विभागों ने मिलकर इससे जुड़े सुधार किए हैं. सीएम ने कहा कि कांट्रेक्टर के एचएसआर रेट की सूची को रिवाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि एचएसआर की सूची 1987 के बाद नहीं बनी थी जिसको अब रिवाइज किया गया है जो एक मार्च 2021 से लागू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details