चंडीगढ़: 21 जून को पूरे विश्व में छठा योग दिवस मनाया जाएगा, लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते हरियाणा में योग दिवस घर में ही मनाने की अपील की गई है. ये अपील सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर कहा कि इस बार योग दिवस अपने परिवार के साथ घर में ही मनाए. उन्होंने ट्वीट कर योग के फायदें भी गिनाए.
सीएम ने ट्वीट किया कि इस बार राज्य स्तर पर योग कार्यक्रम नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए परिवार के साथ योग करे. उन्होंने कहा कि इस बार योग को लेकर एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. प्रदेश के लोग 'मेरा जीवन-मेरा योग' वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
बता दें कि सीएम ने दोबारा ट्वीट करते हुए लोगों से योग करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए योग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं सभी से योग करने की अपील करता हूं. योग शरीर को बीमारी से मुक्त करने के लिए बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के सभी जिलों में 'कोविड कवच एलिसा' से करवाया जाएगा सेरो सर्वे- स्वास्थ्य मंत्री
उन्होंने कहा कि योग मन, शरीर और आत्मा को जोड़ता है और हमें एक सकारात्मक दिशा प्राप्त करने में मदद करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि योग आम जन से हटकर ऋषि-मुनियों तक सीमित हो गया था. 2014 में पीएम मोदी के प्रयासों से एक नई क्रांति आई है.