चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसानों को अपनी बात रखने का अधिकार, लेकिन प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार का परम कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि तीनों अध्यादेश पूरी तरह किसान हित में हैं और ये दुख की बात है कि विपक्षी दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए भोले-भाले किसानों को बरगला और भटका रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय जो लोग केंद्र सरकार के अध्यादेशों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं वो किसानों के असली दुश्मन हैं और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए किसानों की शक्ति का दुरुपयोग करना चाहते हैं. उन्होंने किसान संगठनों से अनुरोध किया कि वो कल के कार्यक्रम के दौरान ये सुनिश्चित करें कि नागरिकों और यात्रियों को कम से कम असुविधा हो.
'कानून व्यवस्था बनाए रखना बहुत जरूरी है'
उन्होंने कहा कि अस्पताल जा रहे मरीज, गर्भवती महिला, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों के रास्ते में कोई रुकावट ना आए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रदर्शन करना हर किसी का अधिकार है, लेकिन आंदोलन का शांतिपूर्ण होना एवं कानून-व्यवस्था बने रहना भी जरूरी है.