हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सदन में सीएम मनोहर लाल की घोषणा, 'ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की एक मार्च से होगी विशेष गिरदावरी' - haryana news in hindi

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र का गुरुवार को दूसरा दिन था. इस दौरान महम विधायक ने सरकार से किसानों की खराब फसलों के बारे में मुआवजा देने पर सवाल किये. जिसके जवाब में सदन के नेता मनोहर लाल ने एक मार्च से विशेष गिरदावरी शुरू करने की घोषणा (Manohar Lal announced Special Girdawari) की है.

Manohar Lal announced Special Girdawari
Manohar Lal announced Special Girdawari

By

Published : Mar 3, 2022, 8:12 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2022-23 शुरू हो चुका है. गुरुवार को बजट सत्र का दूसरा दिन था. बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान महम विधायक बलराज कुंडू ने सरकार से कई सवाल पूछे. बलराज कुंडू द्वारा प्रदेश में ओलावृष्टि के कारण फसलों के नुकसान का मुआवजा देने के प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी का कार्य (Manohar Lal announced Special Girdawari) एक मार्च से आरम्भ करने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि प्रदेश में रबी फसलों की जनरल गिरदावरी का कार्य 28 फरवरी तक किया जाता है. अभी हाल ही में 25-26 फरवरी को ओलावृष्टि (crops damaged by hailstorm in haryana) हुई है, इसलिए यह विशेष गिरदावरी मार्च में की जाएगी. सीएम ने कहा कि जैसे ही विशेष गिरदावरी पूरी हो जाएगी, मुआवजा सीधे किसानों के खातों में डाल दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि धान, कपास, बाजरा जैसी खरीफ की फसल 2020-21 के मुआवजे की राशि वितरित की जा रही है.

सदन में सीएम मनोहर लाल की घोषणा, 'ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की एक मार्च से होगी विशेष गिरदावरी'

वहीं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में किसानों की कृषि-भूमि में जलभराव के कारण फसल की बिजाई नहीं हो पाने पर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले खरीफ-2021 के नुकसान के मुआवजे का भुगतान भी 5 मार्च 2022 तक करने के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है, आज विधानसभा के बजट-सत्र में विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे.

इसी के साथ दुष्यंत चौटाला ने बताया कि भारी वर्षा, जलभराव तथा कीट के हमलों से खरीफ 2021 की फसल कपास, मूंग, धान, बाजरा और गन्ना की फसल में नुकसान हुआ था. जिसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा विशेष गिरदावरी करवाई गई है. इसमें करनाल, पलवल, नूंह, गुरूग्राम, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, चरखी दादरी, भिवानी, रोहतक, सोनीपत, झज्जर समेत कुल 12 जिलों के उपायुक्तों द्वारा जो रिपोर्ट दी गई उसके अनुसार 9 लाख 14 हजार 139 किसानों को प्रभावित पाया गया है. जिनमें से 24 हजार 320 किसानों के मुआवजे को उनके बैंक खाते में सीधा स्थानातंरित किया जा चुका है और शेष किसानों के मुआवजे को 5 मार्च 2022 तक वितरित करने के लिए उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 10 बजे के लिए स्थगित

उपमुख्यमंत्री ने महम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में बताया कि महम, भैणी सूरजन, सैमाण, बेडवा, सीसर खास, भैणी चंद्रपाल, फरमाणा बादशाहपुर, मोखरा खेड़ी रोज, गुगाहेड़ी, बैंसी, खरक जाटान, बहलंबा, खरैंटी, निंदाना,बहुअकबरपुर, समरगोपालपुर समेत कुल 16 गांवों में कुल 14 हजार 180 किसानों की फसलों को नुकसान होने की उपायुक्त द्वारा रिपोर्ट भेजी गई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भारी वर्षा, जलभराव तथा कीट के हमलों से होने वाले नुकसान की गिरदावरी में पारदर्शिता बरतने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details