चंडीगढ़:आज (रविवार) महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi death anniversary) है. इस मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल समेत प्रदेश के तमाम नेता बापू को श्रद्धांजलि (CM Manohar Lal paid tribute to Gandhi ji) दी. बता दें कि भारत की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक मोहनदास करमचंद गांधी की मौत 30 जनवरी 1948 को हुई थी.
बापू की 74वीं पूण्यतिथि पर सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि, 'सत्य, अहिंसा, त्याग एवं तपस्या की प्रतिमूर्ति, राष्ट्रपिता 'महात्मा गांधी' जी के स्मृतिदिवस पर उन्हें श्रद्धापूर्ण नमन। बापू के विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे'.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर लिखा कि, 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक नमन.'
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी श्रद्धांजलि कांग्रेस के राष्ट्रीय महा सचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक कविता साझा करते हुए ट्वीट किया कि, 'उन्होंने 30 जनवरी, 1948 को केवल बापू के शरीर पर गोली चला हत्या की, वो आज भी बापू के विचारों की रोज़ हत्या का षड्यंत्र करते हैं, पर बापू तो आज भी हैं और कल भी..'
कांग्रेस के राष्ट्रीय महा सचिव रणदीप सुरजेवाला ने ने दी श्रद्धांजलि हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट किया कि, 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि'
हरियाणा बीजेपी के प्रमुख ओपी धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App