चंडीगढ़: भाई बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक भैया दूज (Bhai Dooj 2021) त्योहार आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं. इस मौके पर भाई भी अपनी बहनों को कुछ ना कुछ उपहार देकर अपना स्नेह जाहिर करते हैं. भाई दूज कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार ये पर्व 6 नवंबर यानी आज मनाया जा रहा है. इसे यम द्वितीया भी कहते हैं.
भैया दूज को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देशवासियों समेत हरियाणा के लोगों को शुभकामनाएं (Manohar Lal wishes Bhai Dooj) दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक भाई-दूज के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सभी भाई-बहनों के बीच अटूट स्नेह व विश्वास सदैव यूँ ही बना रहे, ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ।'
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी ट्वीट कर हरियाणा के लोगों को भैया दूज के त्योहार की शुभकामनाएं (Dushyant Chautala wishes Bhai Dooj) दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'भाई बहन के अटूट प्रेम और स्नेह के प्रतीक भाईदूज के पवित्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।'