चंडीगढ़: शहीद सरदार उधम सिंह की आज पुण्यतिथि है. शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा के वर्तमान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान समेत कई नेताओं ने शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी है. इसके अलावा कुरुक्षेत्र नई अनाज मंडी में शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अंतर्गत ही रहे इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:सम्राट मिहिर भोज गुर्जर हैं या राजपूत, विवाद राजनीतिक है या सामाजिक ?
सीएम मनोहर लाल ने शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, 'जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए हजारों निर्दोष भारतीयों की शहादत का प्रतिशोध लंदन जाकर लेने वाले, महान क्रांतिकारी, अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी को उनके शहीदी दिवस पर मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं. मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और त्याग वंदनीय है, ये देश सदैव उन्हें याद करता रहेगा.'
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शहीद उधम सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर सादर नमन.'