चंडीगढ़: हरियाणा के कई जिले अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं. इन दिनों फतेहाबाद और सिरसा जिले में बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को सिरसा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ने हर घर नल से जल कार्यक्रम के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया. इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि संवाद कार्यक्रम से पहले उन्होंने सिरसा और फरीदाबाद जिले का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ से उत्पन्न हालातों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के 1455 गांव बाढ़ से प्रभावित, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 40, सिरसा और हिसार दौरे पर सीएम
सीएम मनोहर लाल ने बताया कि जाखल, भूना, रतिया, फतेहाबाद तथा सिरसा ब्लॉक के बहुत से गांव और ओटू झील के आसपास के क्षेत्र के गांवों में पानी आया है. अभी भी घग्गर नदी में पानी का बहाव तेज बना हुआ है. इन इलाकों में पानी उतरने में थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा 12 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित हुए थे, जिनमें से 10 जिलों में पानी काफी मात्रा में निकल चुका है. जहां पानी अभी निकला नहीं है, वहां पंपिंग के द्वारा निकाला जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, बाढ़ के कारण जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन परिवारों को सरकार मुआवजा देगी. इसके अलावा, जिन खेतों में दोबारा बिजाई की जा सकेगी, वहां किसान दोबारा बिजाई करेंगे. सीएम ने कहा कि जहां बिजाई नहीं हो सकेगी, उन सबको उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं या उनमें दरारे आई हैं या पशुओं की भी मृत्यु हुई है, सरकार जान-माल के नुकसान की भरपाई के लिए आगामी सप्ताह से मुआवजा देगी.
ये भी पढ़ें:Haryana Floods: टांगरी नदी में छोड़ा गया 15000 क्यूसेक पानी, अंबाला में बाढ़ का अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
बता दें कि शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, जल जीवन मिशन के तहत हर घर-नल से जल पहुंचाने वाला हरियाणा पहला बड़ा राज्य बना है. केंद्र सरकार ने इस मिशन के तहत वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण घर में नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति का लक्ष्य रखा था, जिसे हरियाणा सरकार ने समय से पहले ही पूरा करने का काम किया है. जल जीवन मिशन के तहत लगभग 13 लाख ग्रामीण घरों में पेयजल कनेक्शन दिये गये हैं. इससे पहले भी वर्ष 2014 से 15 अगस्त, 2019 तक लगभग 6 लाख पेयजल कनेक्शन दिये गए थे. कुल मिलाकर करीब 29 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया गया है.
संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि घरों के अलावा हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी नल से जल पहुंचाने का काम किया है. राज्य सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 271 नहर आधारित जल घर तथा 229 नलकूप आधारित जल घर स्थापित किये हैं. यही नहीं, 1457 करोड़ रुपये की लागत से 4774 नलकूप और 1246 बूस्टिंग स्टेशन भी स्थापित किये हैं.