चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत पुस्तकालय स्थापित करने के प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की है. ये निर्णय सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पुस्तकालय स्थापित करने के संबंध में हुई एक बैठक में लिया गया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इसके पहले चरण में महाग्राम योजना के अंतर्गत आने वाले गांव में पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे. इन पुस्तकालयों से जहां एक और ज्ञान का विस्तार होगा वहीं प्रदेश के युवाओं में पढ़ाई के प्रति रुचि भी बढ़ेगी. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल पुस्तकालय को स्कूल की अवधि के बाद और अवकाश के दिनों में आम नागरिकों के लिए उपयोग करने की संभावनाएं तलाशी जाए.
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गांव में पुस्तकालय स्थापित करने के लिए पंचायत सदस्यों को भी शामिल किया जाए साथ ही गांव से शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सेवा निवृत व्यक्ति और डिफेंस से सेवानिवृत्त लोगों को भी जोड़ा जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा करने से सरकारी योजनाओं में आमजन की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि पुस्तकालय में दी जाने वाली सुविधाओं जैसे कंप्यूटर, पुस्तकों की संख्या और पुस्तकालय में पढ़ाने वालों कि संख्या इत्यादि के आधार पर एक ग्रेडिंग सिस्टम तैयार किया जाए.