हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में विपक्ष पर बरसे CM मनोहर लाल, बोले- 23 मई कांग्रेस गई - सीएम की रैली

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान जोरों पर है. इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र के लाडवा में जनसभा को संबोधित किया.

मंच पर सीएम मनोहर लाल खट्टर

By

Published : May 1, 2019, 8:55 AM IST

Updated : May 1, 2019, 7:17 PM IST

कुरुक्षेत्र: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लाडवा में जनसभा को संबोधित किया और कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नायब सिंह सैनी के लिए वोट मांगें. लाडवा में रैली को संबोधित करने के बाद सीएम अंबाला के लिए रवाना हो गए. अंबाला में मुख्यमंत्री ने लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रतन लाल कटारिया के लिए वोट मांगा.

मंच पर सीएम खट्टर के साथ कई नेता मौजूद

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने मत का प्रयोग कर मनचाही सरकार चुनते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने अपना मन बना लिया है कि देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

कुरुक्षेत्र में विपक्ष पर बरसे CM मनोहर लाल

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि उनके अपने ही नेता राहुल गांधी पर विश्वास नहीं करते तो जनता कैसे विश्वास करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी खुद के नाम पर या कांग्रेस के नाम पर वोट मांगते हैं. वो राहुल गांधी के नाम पर वोट नहीं मांगते.

सीएम ने कहा कि देश की जनता ने पीएम मोदी के नाम पर मुहर लगाने को आतुर है. क्योंकि उन्होंने ही देश जनता की समस्याओं को समझा और देश के प्रति उनका दृष्टिकोण ये है कि वो और हम सब भाजपाई देश को अपनी मां मानते हैं. जबकि कांग्रेसी देश को भूमि का टुकड़ा मानते हैं. उन्होंने कहा कि हमने पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं.

Last Updated : May 1, 2019, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details