चंडीगढ़/मॉरिशस: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को मॉरिशस के अप्रवासी घाट जाकर वहां के संग्रहालय को देखा. आपको बता दें कि ये स्थल 18वी शताब्दी में मॉरिशस आने वाले मजदूरों की स्मृतियों को और उनके द्वारा किए गए कठोर परिश्रम की यादों को संजोए है.
गौरतलब है कि मॉरिशस आने वाले 97 फीसदी श्रमिक भारत से आए थे और उन्होंने इसी अप्रवासी घाट से समुद्र के रास्ते प्रवेश किया था.
वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉरिशस के लोगों को ही नहीं भारत की नई पीढ़ियों को भी मॉरिशस में अपने पूर्वजों द्वारा किए गए संघर्ष और कठोर परिश्रम के इतिहास को जानना और उससे प्रेरणा लेने की जरुरत है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को मॉरिशस के अप्रवासी घाट जाकर वहां के संग्रहालय को देखा बता दें कि मुख्यमंत्री ने उस समय यहां आने वाले श्रमिकों के रहन सहन, खान पान आदि से सम्बंधित वस्तुओं को देखा. उन्होंने कहा की वे उन श्रमसाधकों को नमन करते हैं जिन्होंने समुद्र से घिरे एक द्वीप को अपनी मेहनत से देश बना दिया.