हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम खट्टर ने अमित शाह से की मुलाकात, सिंघु बॉर्डर खुलवाने और ऐलनाबाद उपचुनाव पर चर्चा - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात (CM Khattar met Amit Shah) की. सिंघु बॉर्डर खुलवाने और ऐलनाबाद उपचुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर बैठक में चर्चा की.

CM Khattar met Amit Shah
CM Khattar met Amit Shah

By

Published : Oct 9, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 8:03 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात (CM Khattar met Amit Shah) की. सिंघु बॉर्डर खुलवाने और ऐलनाबाद उपचुनाव ( Singhu border opening and Ellenabad by-election) समेत कई अहम मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई. धान खरीद और पराली के मुद्दे पर भी सीएम मनोहर लाल ने अमित शाह को जानकारी दी. सिंघु बॉर्डर खुलवाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि उम्मीद है जल्द ही रास्ता खुलेगा.

इससे पहले सिंघु बॉर्डर को खुलवाने की मांग को लेकर व्यापारियों और दुकानदारों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. व्यापारियों ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर सिंघु बॉर्डर को खुलवाने की गुहार लगाई. व्यापारियों और दुकानदारों का कहना है कि किसान आंदोलन की वजह से उनके व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है. व्यापारियों के मुताबिक बॉर्डर बंद होने की वजह से एक तरफ ट्रांसपोर्ट की परेशानी होती है, तो दूसरी तरफ उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हर महीने हो रहा है. अब सब व्यापारियों ने मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और सिंघु बॉर्डर को खुलवाने की मांग की. व्यापारियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन लोगों कि मांग है कि सिंघु बॉर्डर पर रास्ते खोले जाएं. सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में सुनवाई जारी है.

सीएम खट्टर ने अमित शाह से की मुलाकात, सिंघु बॉर्डर खुलवाने और ऐलनाबाद उपचुनाव पर चर्चा

सीएम खट्टर ने कहा कि 4 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने सिंघु बॉर्डर पर सड़कों को फिर से खोलने पर किसान संगठनों को नोटिस भेजा था. अब अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को है. मुझे उम्मीद है कि वे आएंगे और सड़कों को फिर से खोलने के लिए एक समाधान होगा. बहादुरगढ़ के लोगों ने भी मुझसे मुलाकात की और अपने क्षेत्र में सड़कों को फिर से खोलने की मांग की. चूंकि मामला विचाराधीन है, इसलिए मैंने 20 अक्टूबर तक इस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा है.

सीएम ने कहा कि सिंघु बॉर्डर के जो वैकल्पिक रास्ते हैं वो ज्यादा लोड की वजह से खराब हो चुके हैं. तमाम विभागों को बोल दिया गया है कि वो जल्द से जल्द उन्हें ठीक करवाएं. सीएम ने कहा कि गृह सचिव के नेतृत्व में कमेटी की जो बैठक हुई थी, उसमें किसान नहीं आए थे. अब सुप्रीम कोर्ट ने किसान संगठनों को भी उसमें पार्टी बना दिया है. जाहिर है वो लोग आएंगे तो कुछ समाधान निकलेगा.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले व्यापारी और दुकानदार, सिंघु बॉर्डर खुलवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सीएम ने कहा कि अच्छा है इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट से निर्णय हो जाए. स्वाभाविक है सबको उसे मानना पड़ेगा. हमने इन लोगों से कहा है कुछ दिन धैर्य रखें. निश्चित तौर पर कुछ समाधान निकलेगा. पराली के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि हरियाणा में कोई पराली नहीं जलाई जा रही. हम उसका प्रबंधन कर रहे हैं. धान खरीद पर सीएम ने कहा कि हरियाणा में धान खरीद सही ढंग से हो रही है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details