नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात (CM Khattar met Amit Shah) की. सिंघु बॉर्डर खुलवाने और ऐलनाबाद उपचुनाव ( Singhu border opening and Ellenabad by-election) समेत कई अहम मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई. धान खरीद और पराली के मुद्दे पर भी सीएम मनोहर लाल ने अमित शाह को जानकारी दी. सिंघु बॉर्डर खुलवाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि उम्मीद है जल्द ही रास्ता खुलेगा.
इससे पहले सिंघु बॉर्डर को खुलवाने की मांग को लेकर व्यापारियों और दुकानदारों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. व्यापारियों ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर सिंघु बॉर्डर को खुलवाने की गुहार लगाई. व्यापारियों और दुकानदारों का कहना है कि किसान आंदोलन की वजह से उनके व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है. व्यापारियों के मुताबिक बॉर्डर बंद होने की वजह से एक तरफ ट्रांसपोर्ट की परेशानी होती है, तो दूसरी तरफ उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हर महीने हो रहा है. अब सब व्यापारियों ने मिलकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और सिंघु बॉर्डर को खुलवाने की मांग की. व्यापारियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन लोगों कि मांग है कि सिंघु बॉर्डर पर रास्ते खोले जाएं. सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में सुनवाई जारी है.
सीएम खट्टर ने कहा कि 4 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने सिंघु बॉर्डर पर सड़कों को फिर से खोलने पर किसान संगठनों को नोटिस भेजा था. अब अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को है. मुझे उम्मीद है कि वे आएंगे और सड़कों को फिर से खोलने के लिए एक समाधान होगा. बहादुरगढ़ के लोगों ने भी मुझसे मुलाकात की और अपने क्षेत्र में सड़कों को फिर से खोलने की मांग की. चूंकि मामला विचाराधीन है, इसलिए मैंने 20 अक्टूबर तक इस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा है.