चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को अवैध कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी प्राप्त करने के लिए वेब पोर्टल https://tcpharyana.gov.in/uac को लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोशिएशन/कॉलोनी डेवेल्पर्स अनधिकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमियों के बारे में सूचनाएं सरकार को दी जा सकती हैं.
ये सूचनाएं सरकार को अवैध कॉलोनियों के बारे में नीतिगत निर्णय और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में मददगार साबित होगी. ये सूचनाएं वेब पोर्टल पर 31 मार्च 2021 तक दी सकती हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार सभी को आवास तथा मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है, लेकिन अभी भी बहुत सी अवैध कालोनियों में इन सुविधाओ की काफी कमी है.
ये भी पढ़ें-पंचकूला में 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का सीएम ने किया शुभारंभ