हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम ने गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के मुद्दे पर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - गरीब परिवारों आय हरियाणा

मनोहर लाल मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों की आय बढ़ाने को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को प्रदेश के एक लाख अति गरीब परिवारों की पहचान करने के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Manohar Lal Chief Minister Haryana
Manohar Lal Chief Minister Haryana

By

Published : Mar 27, 2021, 10:14 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय की अपनी प्रतिबद्वता दोहराते हुए अधिकारियों को प्रदेश के एक लाख अति गरीब परिवारों की पहचान करने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री इस संबंध में अपने कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सर्वे के बाद प्रदेश के अति गरीब एक लाख परिवारों की आय सालाना एक लाख रुपए से ऊपर लेकर जानी है. इसके लिए अभी तक न्यूनतम आय वाले प्रदेश के 3 लाख 52 हजार परिवारों की पहचान कर ली गई है. इनमें से एक लाख परिवारों का चयन किया जाएगा.

इसके लिए लोकल कमेटियां गठित की गई हैं जो इन परिवारों की आय आंकने का कार्य करेंगी. ये कमेटियां अतिरिक्त उपायुक्तों की देखरेख में कार्य कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को समाज के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. लोगों के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए कार्य करना अधिकारियों का दायित्व है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के कल्याण का कार्य उपलब्ध हुए डाटा के आधार पर ही किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: फसल खरीद को लेकर सीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

अब अतिरिक्त उपायुक्तों के माध्यम से सामाजिक आर्थिक उत्थान व्यवस्था को लागू करना है. जिस अधिकारी के मन में समाज के प्रति संवेदना है वहीं समाज के प्रति कार्य कर सकता है. बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी जिलों के अतिरिक्त उपायुक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलानुसार सभी अतिरिक्त उपायुक्तों से इस सम्बंध में जानकारी ली और इस कार्य में आने वाली दिक्कतों को हल करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details