हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' में सेटेलाइट के जरिए होगी फसलों की गिरदावरी- CM खट्टर - चंडीगढ़

'मेरी फसल, मेरा ब्योरा' पोर्टल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सेटेलाइट से किसानों की फसलों पर नजर रखी जा रही है और इसी के जरिए फसलों की गिरदावरी करवाई जाएगी.

मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री

By

Published : Jul 6, 2019, 12:04 AM IST

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री ने कैथल में आज 34 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम मनोहर लाल ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में हिस्सा लेने से पहले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 5 करोड़ 31 लाख 26 हजार रुपए की लागत से गुहला के सरकारी अस्पताल में बने आवासीय तथा मोर्चरी भवन का उद्घाटन किया. इसी के साथ सीएम ने और भी कई परियोजनाओं के उद्घाटन किए.

'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' में सेटेलाइट के जरिए होगी फसलों की गिरदावरी, क्लिक कर देखें वीडियो.

'मेरी फसल, मेरा ब्योरा' पोर्टल के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें किसी भी अधिकारी ने अगर भ्रष्टाचार किया तो अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि तीन एजेंसियों को सर्वे के लिए काम दिया है. तीन एजेंसियों के थ्रू काम आगे आएगा और इसके बाद सैटेलाइट से भी किसान की फसल की गिरदावरी करवाएंगे. ताकि किसी भी किसान का हक ना मारा जाए और जिस किसान की फसल खराब हुई है, उसको उसकी फसल का मुआवजा भी सही मिल पाए.

बता दें आज करीब 60 करोड़ रुपए की सौगात कैथल वासियों को मुख्यमंत्री ने दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार ने बजट हमेशा दोगुना करके पेश किया है. उन्होंने कहा कि बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details