चंडीगढ़: हरियाणा में आगामी दो मार्च को बजट पेश (haryana budget 2022) होने वाला है. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) की अध्यक्षता में पंचायती राज संस्थाओं की बैठक बुलाई गई है. बजट से पहले गांव के विकास को लेकर पंचायती राज संस्थाओं के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है. बैठक में पंचायती राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के अलावा प्रदेशभर की जिला परिषद के सीईओ, जनप्रतिनिधि और विभाग के अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद हैं.
बजट सत्र से पहले सीएम ने बुलाई पंचायती राज संस्थाओं की बैठक - हरियाणा बजट 2022
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने चंडीगढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के साथ प्री-बजट पर चर्चा की. इस बैठक में पंचायती राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली भी मौजूद है. इसके अलावा प्रदेशभर की जिला परिषद के सीईओ, जनप्रतिनिधि और विभाग के अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद हैं.
सीएम मनोहर लाल खट्टर
Last Updated : Feb 21, 2022, 6:34 PM IST