चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने 56वें हरियाणा दिवस पर राज्य के लोगों को त्यौहारों का तोहफा देते हुए कई योजनाओं की घोषणा की. इस दौरान सीएम ने 250 (haryana Waives Sentence Of 250 Prisoners) कैदियों के परिवारों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया. सीएम ने कहा कि हरियाणा की विभिन्न जेलों में बंद 250 कैदी, जिनकी सजा छह महीने या उससे कम बची है, उनकी सजा माफ कर दी जाएगी.
हरियाणा दिवस पर सीएम की बड़ी घोषणा: 6 महीने से कम सजा वाले कैदियों की होगी रिहाई, ये होंगी शर्तें - हरियाणा दिवस पर सीएम खट्टर की घोषणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने हरियाणा दिवस पर कैदियों को लिए बड़ी घोषणा की है.
Prisoners sentenced to less than 6 months released
इन कैदियों में वे लोग भी शामिल है जो वर्तमान में पैरोल पर हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह घोषणा जघन्य अपराधों में दोषी ठहराए गए कैदियों पर लागू नहीं होगी. उन्होंने ये भी कहा कि सामान्य अपराधों में शामिल ऐसे कैदियों की रिहाई 2 नवंबर 2021 से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें-दीपावली पर जलाएं गोबर के बने खास दीये, मुफ्त में बांट रही चंडीगढ़ की ये गौशाला
Last Updated : Nov 1, 2021, 6:13 PM IST